Foreign News Update, Pakistan, Imran Supporters Caught Fire In PM , Army Officers House : इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ उनके समर्थक पूरे पाकिस्तान में सड़कों पर हैं। प्रदर्शनकारी हिंसक और उग्र तरीके से अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं। बीती रात पीटीआई समर्थकों ने पाक पीएम शहबाज शरीफ के निजी आवास को आग लगा दी। भीड़ ने लाहौर में कोर कमांडर के घर को भी फूंक दिया।
कल दिन से रात भर जारी रहा विरोध
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार शाम से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन रातभर जारी रहे। पाकिस्तान के कई इलाकों में पूरी रात पीटीआई समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प होती रही और गोलियों की आवाज आसमान में गूंजती रही। इसमें कइयों के घायल होने और कुछ के मरने की भी खबर है। इस्लामाबाद, कराची, गुंजरावाला, फैसलाबाद, मुल्तान, पेशावर और मरदान जैसे पाकिस्तानी शहरों में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। इस्लामाबाद, पेशावर और लाहौर में धारा 144 लागू कर दी गई है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट से किया गया था अरेस्ट
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को रेंजर्स अर्धसैनिक बल ने मंगलवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से गिरफ्तार कर लिया था। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, संघीय राजधानी के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था।