Foreign News Update, Russia, Eruption Of Jwalamukhi : इंटरनेशनल मीडिया से आ रही खबरों के मुताबिक, रूस का सबसे एक्टिव ज्वालामुखी मंगलवार को 16 साल के बाद अचानक फटा गया। शिवेल्चु नाम के इस ज्वालामुखी के फटने से उठा धुएं का गुब्बार 20 किलोमीटर की ऊंचाई तक गया। इससे रूस के कामाच्का पेनिनसुला में देर तक एयर ट्रैफिक को बंद रखना पड़ा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्वालामुखी के फटने से उड़ी राख पश्चिम में 400 किलोमीटर और दक्षिण में 270 किलोमीटर तक फैल गई। इससे उठा धुंआ 1 लाख 8 हजार स्क्वेयर किलोमीटर में फैला, जो अभी भी फैलता जा रहा है। वोल्केनो फटने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।