Foreign News Update, Mexico, Volcano Eruption Video : इंटरनेशनल मीडिया में मैक्सिको में स्थित खतरनाक ज्वालामुखी के अचानक फटने की खबर आ रही है। इसे पॉपोकेटपेटल ज्वालामुखी के रूप में जाना जाता है। यह खतरनाक ज्वालामुखी सेंट्रल मैक्सिको में स्थित है, जिसमें 15 मई से ही गतिविधियां तेज हो गई थीं। आशंका जताई जा रही थी कि यह कभी भी फट सकता है। इस ज्वालामुखी के फटने से हवा में राख उड़ती हुई नजर आई। इसकी वजह से प्रशासन ने आसपास के इलाकों में स्कूलों को बंद करा दिया है।
60 मील के दायरे में रहते हैं ढाई करोड़ लोग
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि खतरनाक ज्वालामुखी के 60 मील के दायरे में लगभग 2.5 करोड़ लोगों की आबादी रहती है। ज्वालामुखी के फटने के बाद मैक्सिको सिटी में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया। हालांकि कुछ फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी थी। अब ज्वालामुखी विस्फोट का एक टाइम लैप्स वीडियो देखने को मिला है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह ज्वालामुखी फटता है। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि ज्वालामुखी फटने से राख हवा में उड़ती हुई दिख रही है। एंड्रेस जर्नी नाम के अकाउंट से इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।