Israel – philistin war, international news, global News, wath is the reason of Israel – philistin war : दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठनों में शुमार ‘हमास’ ने इजराइल पर हमला कर दिया है। 07 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजराइल पर करीब एक साथ 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे। इसराइल में घुसपैठ की और आम जनता को मौत के घात उतार दिया। इस हमले में सैकड़ों इजराइली मारे गए। इसके बाद इजराइल ने युद्ध की घोषणा कर हमला करने वाले आतंकियों के ठिकाने गाजा पर रॉकेट और एयर स्ट्राइक करना प्रारंभ कर दिया। फिलिस्तीन में अन्य इस्लामिक संगठनों से हमास सबसे ताकतवर है। हमास की स्थापना इजराइल के खिलाफ विद्रोह करने की लिए की गई थी। बता दें कि हमास कैसे इतना शक्तिशाली बना और इसकी इजराइल से किन मुद्दों को लेकर खून-खराबा जारी है। इजराइल ने फिलिस्तीन व गाजा पट्टी की सीमा से लगे क्षेत्रों में रह रहे अपने नागरिकों के लिए युद्ध को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। यहां रह रहे नागरिकों से घरों के अंदर रहने को कहा गया है। वैसे यह पहली बार नही हैं, जब फिलिस्तीनी हमास व इजराइल के बीच संघर्ष हो रहा है। इन दोनों देशों का विवाद कई वर्षों से चल रहा है।
कहां से और शुरू हुआ यह विवाद
दोनों देशों के बीच विवाद की शुरुआत प्रथम विश्व युद्ध के समय हुई। उस्मानिया सल्तनत को हार का सामना करना पड़ा व मध्य-पूर्व में फिलिस्तीन नाम के भू-भाग पर ब्रिटेन ने कब्जा कर लिया। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने ब्रिटेन को फिलिस्तीन के लिए राष्ट्रीय घर की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी। यहूदियों व अरब दोनों ने अपना- अपना दावा प्रस्तुत किया और यहीं से दोनों देशों के बीच विवाद शुरू हो गया। इस विवाद को अंग्रेज भी नहीं निपटा सकें। उसके बाद 1947 में यहूदियों और फिलिस्तीनियों का मामला संयुक्त राष्ट्र में पहुंचा और जहां यहूदियों की संख्या ज्यादा है, उसे इजराइल व बाकी बचे अरब बहुसंख्यकों को फिलिस्तीन देने पर फैसला किया है।
एकाएक हमास ने क्यों किया इजराइल पर आक्रमण
इजराइल द्वारा नियंत्रण वेस्ट बैंक और अल अक्शा मस्जिद पर है, जिसे हमास इजराइल के कब्जे से मुक्त कराना चाहता है। इस मामले में हमास का कहना है कि मई 2021 में इजरायल ने यरुशलम में मुसलमानों के पवित्र अल अक्सा मस्जिद को क्षति पहुंचाई थी। इजरायल ने गाजा पट्टी में कई दशकों से की घेराबंदी कर रखी है। इससे वहां रहने वाले लोगों को अनाज और जरूरी दवाओं की तंगी झेलनी पड़ती थी। इन सब का बदला लेने को हमास ने इजराइल पर हमला किया।
हमास के पास कितनी ताकत है
आतंकी संगठन हमास इजराइल सेना के आगे कुछ भी नहीं है। परंतु उसे नजरअंदाज करना इजराइल के लिए भारी पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास रॉकेट से लेकर मोर्टार व ड्रोन अटैक तक से लैस है। हमास अपने हथियारों का निर्माण गाजा पट्टी में ही करता है। वहीं इजराइल दावा करता है कि हमास को ईरान से हथियार बनाने की मदद मिलती है। इजराइल यह भी दावा करता है कि उसे कतर जैसे कई इस्लामिक देशों से फंडिंग मिलती है और इसी पैसे से वह आतंक फैलाता है।