Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ड्रोन Attack में मारा गया अलकायदा चीफ जवाहिरी, अमेरिका के प्रेसिडेंट ने…

ड्रोन Attack में मारा गया अलकायदा चीफ जवाहिरी, अमेरिका के प्रेसिडेंट ने…

Share this:

World News : अमेरिका ने ड्रोन हमले में अलकायदा के चीफ अल जवाहिरी को मार गिराया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अल जवाहिरी की मौत की पुष्टि की है। 71 साल का अल जवाहिरी, ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद से आतंकी संगठन अलकायदा का लीडर था। बताया जा रहा है कि जब ड्रोन से हमला हुआ, उस समय अल जवाहिरी काबुल में एक घर में था।

Hellfire मिसाइल का इस्तेमाल 

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, जवाहिरी काबुल में एक घर में छिपा था। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, उसे मारने के लिए दो Hellfire मिसाइल का इस्तेमाल किया गया। ड्रोन हमले को शनिवार रात 9:48 बजे अंजाम दिया गया। खबरों के मुताबिक, जवाहिरी को निशाना बनाने से पहले राष्ट्रपति बाइडेन ने अपनी कैबिनेट और सलाहकारों के साथ कई हफ्तों तक बैठक की। अहम बात यह है कि ड्रोन हमले के समय कोई भी अमेरिकी काबुल में मौजूद नहीं था।

11 सालों से संभाल रहा था अलकायदा की कमान

जवाहिरी ने 11 सालों से अल कायदा की कमान को संभाल रहा था। वह कभी ओसामा बिन लादेन का पर्सनल फिजीशियन था। जवाहिरी इजिप्ट के प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखता था। उसके दादा रबिया अल-जवाहिरी काहिरा में अल-अजहर यूनिवर्सिटी में इमाम थे। उसके परदादा अब्देल रहमान आजम अरब लीग के पहले सचिव थे।

Share this: