Global News Update, New York: World Record On Yoga Day : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का ऐतिहासिक पल और अविस्मरणीय उपलब्धि। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूनाइटेड नेशंस (UN) के हेडक्वार्टर में बुधवार को PM नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। दुनिया में पहली बार एक साथ 135 देशों के प्रतिनिधियों ने योग किया। इसके बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी माइकल एम्परिक ने UN में भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज को वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया।
पूरी दुनिया भारत के साथ आई
प्रधानमंत्री मोदी ने योग कार्यक्रम में कहा- योग का मतलब है- युनाइट करना यानी साथ लाना। मुझे याद है मैंने यहां 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए पूरी दुनिया भारत के साथ आई। पीएम मोदी ने कहा कि योग भारत की पुरानी संस्कृति है और इस पर किसी का कॉपीराइट नहीं है।