BIHAR NEWS: भारत का मशहूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति ( KBC) के नाम पर पाकिस्तानी नंबर से लोगों के वाट्सएप पर लाटरी लगने के मैसेज भेजे जा रहे हैं। मैसेज भेजने के बाद वाट्सएप काल कर बैंक डिटेल्स मांगे जा रहे हैं। आरा में पिछले दो से तीन दिनों में ऐसे मैसेज कई लोगों के पास आए हैं। अगर आपके पास भी ऐसे मैसेज आ रहे हैं तो आप सावधान हो जाइए। आपको किसी भी लालच में हंसने की जरूरत नहीं है। यदि आप लालच में फंसे तो आपका नुकसान होना तय है।
पुलिस ने जारी किया अलर्ट
मैसेज के आधार पर अभी भोजपुर में किसी के ठगे जाने की सूचना नहीं है, लेकिन पुलिस ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि, नए भेजे जा रहे मैसेज का पाकिस्तानी कनेक्शन परेशान करने वाला है। लोगों के मोबाइल पर पहला मैसेज जिस नंबर से आ रहा है, वह पाकिस्तान में एक्टिव है। पहले मैसेज के बाद जिन नंबरों से वाट्सएप काल से बात होती है, वह भारत के नंबर हैैं और ट्रू-कालर एप पर गुजरात में एक्टिव बता रहा है। इस संबंध में पटना स्थित साइबर सेल के एसपी सुशील कुमार ने कहा कि लाटरी का झांसा देकर ठगी की शिकायत पहले भी मिली है। फर्जी मैसेज भेजने में पाकिस्तानी नंबर का इस्तेमाल जांच का विषय है। लोग फर्जी मैसेज या काल के प्रति सतर्क और जागरूक रहें।
पाकिस्तान में बैठकर ऐसे रची जा रही ठगी की साजिश
आरा के कमलेश दूबे ने बताया कि उनके वाट्सएप नंबर पर 92- 3024983242 (92 पाकिस्तान का कंट्री कोड है) नंबर से तस्वीर और आडियो क्लिप आई। तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ एक मोबाइल नंबर 9537070205 और एक चार अंकों का नंबर दिया गया था। आडियो क्लिप में कहा गया कि आपको केबीसी से 25 लाख रुपये की लाटरी लगी है। इसे पाने के लिए आप दिए नंबर पर वाट्सएप काल करें। उस नंबर पर वाट्सएप काल करने के बाद 7088161607 नंबर पर मैसेज में दिए चार अंकों का कोड भेजने को कहा जाता है। कोड भेजते ही उस नंबर से आडियो मैसेज आता है। ईसमें एक शख्स खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए बैंक डिटेल और व्यक्तिगत जानकारी भेजने को कहता है। कमलेश ने बताया कि ठगी का शक होने पर उन्होंने वह नंबर ब्लाक कर दिया।