Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

JHARKHAND : कोडरमा में बस-बाइक की भिड़ंत, दो युवकों की मौत, कई घायल, गिरिडीह से बिहार जा रही थी बस

JHARKHAND : कोडरमा में बस-बाइक की भिड़ंत, दो युवकों की मौत, कई घायल, गिरिडीह से बिहार जा रही थी बस

Share this:

कोडरमा थाना अंतर्गत लोकाई तालाब के पास सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। इस घटना में 20 लोग घायल हुए हैं
इनमें कई की स्थिति गंभीर है। जानकारी के अनुसार गौरव नामक मिनी बस सरिया (गिरिडीह) से कोडरमा के रास्ते बिहार जा रही थी। संत क्लेयर्स स्कूल तालाब के पास मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया, जिसमें घटना स्थल पर ही मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया और आगे एक ट्रक से भी टक्कर हो गयी।

बस में सवार लोग हुए घायल

घटना में मोटरसाइकिल सवार युवकों में एक के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम पंकज कुमार पिता धनेश्वर कुमार ग्राम गोमिया बोकारो बताया गया है. वहीं दूसरे की पहचान अबतक नहीं हो पायी है. घटना में बस में सवार घायलों में रहमान मियां (70, माधोपुर सतगावां), गुलाम रसूल (70, चेंजखो गिरिडीह), बिंदा देवी (50, चितरकोली), मीरा देवी (50, रजौली), मीरा देवी (50, परसन, गिरिडीह), रंजू देवी (45, डोमचांच), प्रियंका कुमारी (23, पलोंजिया), कृष्णा शर्मा (45, इंदिरा बस्ती तिलैया),मंजूर अंसारी (55, चुन्नूको राजधनवार), आशा देवी (55, राजधनवार), सपना देवी (25, राजधनवार), लकी कुमार (2, पिता सूरज रावत राजधनवार), रूही कुमारी (3 पिता सूरज रावत, राजधनवार), रिशु कुमार (13, पचगावां), रितिका कुमारी (11, पचगावां), इशिका कुमारी (9, पचगावां) आरूषी कुमारी (7, पचगावां), जागेश्वर राणा (66, पचगावां), मानव सिंह (50, बस चालक, सरिया) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार गौरव बस सरिया से सवारी बैठाकर नवादा जा रही थी। घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी सवारी को गाड़ी से बाहर निकाला। वहीं इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को मिलने के बाद दल बल के साथ पहुंचकर मृतकों के शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और सभी घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल भेजा गया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

Share this:

Latest Updates