धनबाद के नदखुरकी और जमुनिया कोल डंप पहुंचकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने मजदूरों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए कोयला लदाई करने वाले मजदूरों के मजदूरी में 1250 रुपया प्रति ट्रक की बढ़ोतरी की घोषणा की। इससे पहले मजदूरों को 350 रुपया प्रति टन के हिसाब से 8750 रुपया प्रति ट्रक मिलता, जो अब 400 रुपया प्रति टन के हिसाब से 10000 रुपया मिलेगा। विधायक की इस घोषणा से मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
मजदूरों के सुख- दुख में हमेशा खड़ा रहता हूं
इस मौके पर मजदूरों को संबोधित करते हुए विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि आज भी बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के बाहर के कोलियरियो में 150 रुपया प्रति टन मजदूरी दी जाती है, क्योंकि वहां के मजदूरों का कोई सुननेवाला हमदर्द नहीं। उन्होंने कहा कि जब वह पहली बार बाघमारा का विधायक बने थे तो यहां 150 रुपया प्रति टन मजदूरी दी जाती थी। लेकिन मैंने मजदूरी को बढ़ाकर 400 रुपए प्रति टन तक पहुंचा दिया। इसके चलते पूंजीपति लोग मेरे से नाराज रहते हैं और मेरी बुराई करते हैं। मैं हमेशा से मजदूरों के प्रति समर्पित रहता हूं। मैं मजदूरों और गरीबों के सुख- दुख में हमेशा साथ खड़ा रहता हूं।