Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, Ranchi latest news, Jharkhand latest news : व्यवहार न्यायालय रांची में आयोजित पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान का शुक्रवार को आखिरी दिन था। इसमें तलाक संबंधी मामले, वैवाहिक पुर्नस्थापना के मामले, दत्तक ग्रहण के मामले, भरण-पोषण के मामले, बच्चों के संरक्षकता एवं अभिरक्षा के मामले, परिवार न्यायालय में लंबित अन्य मामले, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के मामले, भा0 द0वि0 की धारा-498ए के मामले, घरेलू हिंसा के मामले, घरेलू हिंसा अधिनियम के अन्य मामलों का निस्तारण मध्यस्थों व अधिवक्ताओं के द्वारा किया जायेगा। उक्त तिथि को वादकारी उपस्थित होकर अपने वादों का निस्तारण करा सकेते हैं। ज्ञात हो कि विशेष मध्यस्थता अभियान के अंतिम दिन कुल 12 (बारह) मामलों को सुलझाने में सफलता मिली और दोनों पक्ष राजी-खुशी से अपने मामलें को समाप्त करने के लिए तैयार हो गये। अन्य मामलों में अभी अंतिम स्तर की बातचीत बाकी है, इसलिए वे मामले विशेष मध्यस्थता के पास अगले स्तर की सुनवाई के लिए लंबित है। यह भी ज्ञात हो कि उक्त विशेष मध्यस्थता अभियान शुक्रवार को समाप्त हो गया।
व्यवहार न्यायालय रांची में आयोजित विशेष मध्यस्थता अभियान के अंतिम दिन 12 मामले सुलझाए गये
Share this:
Share this: