Ranchi News : राउंडटेबल इंडिया एवं लेडीज़ सर्कल ने बच्चों के सपनो को उड़ान देने का संकल्प लिया हैं। राउंडटेबल इंडिया एवं लेडीस सर्कल की राँची समारीटंस शाखा ने पारसनाथ पब्लिक स्कूल के बारह बच्चों को पहली बार हवाई जहाज़ से सफ़र कराईगी। यह हवाई सफ़र राँची से भुबनेश्वर तक करवाया जाएगा। जिसके बाद उन्हें पुरी एवं भुवनेश्वर भ्रमण करवाया जाएगा। यह सफ़र मंगलवार को दिनांक 25.6.2024 को करवाया जाएगा। यह एक प्रकार का अनोखा प्रोजेक्ट है, जो वाक़ई में ऐसे बच्चों के सपनो को पूरा करता है जो हकीकत में बदल नहीं पाते हैं। ऐसे बच्चों का बचपन से ही यह एक सपना रहा था। राउंडटेबल इंडिया ने पारसनाथ पब्लिक स्कूल को गोद ले रखा हैं। स्कूल प्रबंधन को संस्था की ओर से नए क्लास रूम बनाकर भी दिया गया है। इस गांव की जानकारी संस्था के पौरुष जैन ने दी।
इस कार्यक्रम में राउंडटेबल एवं लेडीस सर्कल के सदस्य कार्यक्रम के आयोजन मे राहुल सिंघानिया, स्नेहा जैन, आकाश खोसला, आकाश सेठी, मनीष जैन, निखिल जैन, आदित्य कटारुका, संदीप खेमका, देवांश, संचित राजगढ़िया, आयुष मोदी, ख़ुश्बू सिंघानिया, अविनाश जैन, चेतन, नीतीश जयसवाल, पीयूष सरावगी, विवेक जैन, अनिरुद्ध सरावगी एवं अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।