होम

वीडियो

वेब स्टोरी

नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे 12वीं के छात्र-छात्राओं ने दिया मॉक टेस्ट

10ddc5dc 0ddc 4e7a a27b 19152d0c2291

Share this:

– शत प्रतिशत प्रश्नों के जवाब नहीं दे पाए बच्चे

– प्रखंड के 12 विद्यालयों ने हुआ मॉक टेस्ट

Chiraiya, motihari news: प्रखंड अंतर्गत विभिन्न सरकारी विद्यालयों में सोमवार को नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे बारहवीं विज्ञान के छात्र-छात्राओं के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया। यह टेस्ट उन विद्यालयों में हुआ, जहां पूर्व से आईसीटी लैब स्थापित है। यह टेस्ट विद्या बोध डिजिटल लाइब्रेरी द्वारा आयोजित किया गया। लेकिन तकनीकी खामियों के कारण बच्चें शत प्रतिशत प्रश्नों के उत्तर नहीं दे सके। महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. कमरूल होदा ने बताया कि इस टेस्ट में 7 छात्र एवं 23 छात्राएं सहित कुल 30 बच्चे शामिल हुए। वहीं कंप्यूटर शिक्षिका पल्लवी प्रिया ने कहा कि मॉक टेस्ट तीन पालियों में संपन्न हुई। प्रत्येक पाली 120 मिनट की थी। जिसमें छात्रों को 100 प्रश्नों के जवाब देने थे। प्रथम पाली का टेस्ट पूर्वाह्न 9 से 11 बजे तक, द्वितीय पाली का टेस्ट 11.30 से 1.30 बजे तक व तृतीय पाली का टेस्ट अपराह्न 2 से 4 बजे तक लिया गया। इस संबंध में प्रखंड परियोजना प्रबंधक राहुल कुमार ने बताया कि प्रखंड के कुल 12 विद्यालयों में टेस्ट का आयोजन किया गया था। लेकिन तकनीकी समस्या आने के कारण आठ विद्यालयों में ही यह संपन्न हो सका। उन्होंने कहा कि इसमें प्रखंड क्षेत्र के कुल 65 छात्र- छात्राएं शामिल हुए। इस बारे में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह ने बताया कि जिन माध्यमिक या उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना नहीं हुई है उन विद्यालयों के छात्र-छात्राएं नजदीक के उस मध्य विद्यालय में मॉक टेस्ट में शामिल हुए जहां आइसीटी लैब की सुविधा थी। इसके साथ हीं पोषक क्षेत्र के 12 वीं के बच्चे भी इसमें शामिल हुए।

Share this:




Related Updates


Latest Updates