Ranchi news, Jharkhand news : राज्य सरकार ने 14 आईपीएस को डीआईजी और आईजी रैंक में प्रोन्नति दी है। इस सम्बन्ध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बुधवार देर रात अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार माइकल राज एस को बोकारो जोनल आईजी, ए विजय लक्ष्मी को आईजी ट्रेनिंग, नरेन्द्र सिंह को रेल आईजी, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा को झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग का निदेशक और सुदर्शन प्रसाद मंडल को आईजी सीआईडी बनाया गया है।
वहीं, दूसरी ओर एटीएस एसपी के पद पर पदस्थापित सुरेंद्र कुमार झा को बोकारो रेंज का डीआईजी, शैलेन्द्र कुमार बर्णवाल को डीआईजी के पद पर प्रोन्नति देते हुए (एसआईबी) स्पेशल ब्रांच रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है। जबकि, वाई एस रमेश को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए होमगार्ड डीआईजी, कार्तिक एस को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए रेल डीआईजी, मनोज रतन चौथे को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए स्पेशल ब्रांच डीआईजी के पद पर पद स्थापित किया गया है।
इसी प्रकार संध्या रानी मेहता को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए सीआईडी डीआईजी के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा धनंजय सिंह को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए डीआईजी जंगल वॉरफेयर स्कूल नेतरहाट के पद पर पदस्थापित किया गया। साथ ही, अश्विनी कुमार सिन्हा को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए डीआईजी वायरलेस, नौशाद आलम को डीआईजी के पद पर पदस्थापित करते हुए डीआईजी कार्मिक के पद पर पदस्थापित किया गया है।