Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

झारखंड के 24 DSP बने IPS, केंद्र ने लगाई अंतिम मुहर, अधिसूचना जारी

झारखंड के 24 DSP बने IPS, केंद्र ने लगाई अंतिम मुहर, अधिसूचना जारी

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, 24 DSP Finally Promoted To IPS : झारखंड के 24 DSP फाइनली प्रमोट होकर आईपीएस अधिकारी बन गए हैं। जून में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने बैठक में इस पर सहमति दी थी। बुधवार को यूपीएससी की सेलेक्शन कमेटी के मिनट्स जारी होने के बाद इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई।

जानिए कौन बने हैं आईपीएस

झारखंड में खेल कोटा से बहाल हुईं सरोजनी लकड़ा और अमेल्डा एक्का को भी आईपीएस में प्रोन्नति मिली है। द्वितीय बैच के डीएसपी रहे सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय, विजय आशीष कुजूर को भी आईपीएस का 2017 बैच आवंटित किया गया है। तीसरे बैच से दीपक कुमार शर्मा, राजकुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह, पूज्य प्रकाश, दीपक कुमार-1, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, अनिमेश नैथानी, को आईपीएस का 2019 बैच आवंटित किया गया है। अजय कुमार-1, आरिफ एकराम, डॉ विमल कुमार मनीष टोप्पो, कैलाश करमाली और पीतांबर सिंह खेरवार को आईपीएस का 2020 बैच आवंटित किया गया है।

Share this: