होम

वीडियो

वेब स्टोरी

पिछले पांच वर्षों में झारखंड में बढ़ गए 31.60 लाख मतदाता 

IMG 20240828 014052 1

Share this:

Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update : भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। सूची के अनुसार झारखंड में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 2,57,78,149 हो गई है। 2019 में यह संख्या 2,26,17,612 थी। यानी कि पिछले पांच वर्षों में ( विधानसभा चुनाव 2019) इस संख्या में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अंकों की बात करें तो इस पांच वर्ष की कालावधि में कुल 31.60 लाख मतदाता बढ़ गए।

राज्य के 1,31,786 मतदाता दूसरे शहर में हो गए शिफ्ट

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 22 जनवरी 2014 को प्रकाशित मतदाता सूची की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 1.54 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। इसी मतदाता सूची के आधार पर राज्य में विधानसभा चुनाव होगा। जारी सूची के अनुसार मतदाता सूची से नाम हटाने को लेकर कुल 3,89,595 आवेदन ऐसे प्राप्त हुए, जिनमें 1,82,665 आवेदन मृत मतदाताओं के थे, जबकि 1,31,786 आवेदन मतदाताओं के दूसरी जगहों पर शिफ्ट करने से संबंधित थे। इसके अलावा 75,154 आवेदन ऐसे थे, जिनमें एक मतदाता दो जगह निबंधित थे।

राज्य में 2,57,78,149 मतदाता, इनमें 434 थर्ड जेंडर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार मतदाता सूची में लिंगानुपात 962 से बढ़कर 973 हो गया है। मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के नए मतदाताओं की संख्या में 13.49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इनकी संख्या की बात करें तो यह 10,74,732 है। सूची के अनुसार राज्य में कुल  मतदाता  2,57,78,149  (1,30,65,449 महिला एवं ,27,12,266 पुरुष व 434 थर्ड जेंडर) हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates