Dhanbad News : धनबाद पुलिस ने कड़ी मेहनत कर एक अंतर जिला वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. चार की गिरफ्तारी हुई है. इस गिरोह का जाल देवघर से दुमका तक फैला हुआ था. धनबाद पुलिस ने इस जाल को ध्वस्त कर दिया है. देवघर जिले से आठ और दुमका जिले से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. धनबाद का यह गिरोह काफी शातिर है. धनबाद से बाइक चुराकर दूसरे जिले के लोगों को बेच देता था. धनबाद पुलिस ने जब एक को पकड़ा तो प्याज के छिलके की भांति परत दर परत मामले खुलते चले गए.
पुलिस को सफलताएं मिलती चली गई. इस पूरे गैंग का लीडर सनातन रविदास है, जो धनबाद का रहने वाला है. पहले उसी को पुलिस ने पकड़ा. उसके बाद संतोष रजक, सनातन मंडल और कमल हंसदा को गिरफ्तार किया गया. इनमें से दो देवघर के और एक दुमका के रहने वाले बताए गए है. पुलिस को 10 मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता मिली है.
सोमवार को धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार ने मीडिया को बताया कि यह बड़ा गिरोह है और लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल था. डीएसपी (ला एंड आर्डर) के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की है. उन्होंने यह भी बताया कि जिन लोगों की बाइक बरामद हुई है, छानबीन के बाद उन्हें वापस कर दी जाएगी.