Dhanbad News : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने शनिवार की दोपहर कतरास थाना क्षेत्र के चैतुडीह माइंस के पास लगभग 500 किलो कच्चा कोयला जब्त किया।
इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने बताया कि शनिवार दोपहर लगभग 3.30 बजे खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक के नेतृत्व में चैतुडीह माइंस के पास लगरका मौजा के 9 नंबर चानक के पास अवैध कोयला उत्खनन के विरुद्ध छापामारी की गई।
कतरास थाना में एफआईआर दर्ज
छापामारी के दौरान लगभग 500 किलो कच्चा कोयला जब्त कर कतरास थाना को सुपुर्द किया गया। साथ ही खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक ने इस कांड में सम्मिलित लोगों के विरुद्ध कतरास थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
छापामारी में कतरास थाना प्रभारी, खान निरीक्षक सुमित प्रसाद और विजय करमाली भी शामिल थे।