Bihar Update News, Patna, 68th BPSC Mains Exam : बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की 68वीं संयुक्त मेंस प्रतियोगिता परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई है। आज परीक्षा का पहला दिन है। पहले दिन जीएस वन की परीक्षा हो रही है। इसको लेकर पटना में 7 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 3444 उम्मीदवारों को परीक्षा देनी है। पहली पाली के लिए परीक्षा हॉल में एंट्री सुबह 7:30 बजे से शुरू हुई। सुबह 8:30 बजे तक अभ्यर्थी अपनी सीट पर बैठे।
कुल परीक्षा का टाइम टेबल
1. पहली पाली (सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक) – दूसरी पाली (दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक)
2.12 मई – जीएस वन
3. 17 मई – पहली पाली में जीएस टू और दूसरी पाली में सामान्य हिंदी
4. 18 मई – पहली पाली में निबंध और दूसरी पाली में वैकल्पिक विषय।
पटना में इन केंद्रों पर हो रही परीक्षा
पटना में 7 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। इनमें बांकीपुर गर्ल्स स्कूल, कमला नेहरु विद्यालय, गर्दनीबाग गर्ल्स स्कूल, पटना हाई स्कूल, पटना कॉलेजियट स्कूल और बीएन कॉलेजिएट स्कूल शामिल हैं।
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ नहीं रखना है
अभ्यर्थियों को एग्जाम हॉल में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री और व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर आदि ले जाने की अनुमति नहीं है। यह सामग्री अभ्यर्थी के पास मिलता है तो अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। पकड़े जाने वाले अभ्यर्थियों को पांच साल तक आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।