पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के उलीडीह थाना के समीप मौजूद बैंक ऑफ इंडिया की मानगो शाखा से अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े लगभग 75 लाख का डाका डाला। नकाब पहनकर घुसे अपराधियों ने बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर मोबाइल अपने कब्जे में लिया और महज 20 से 25 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। अपराधियों ने खुद को सीबीआइ अधिकारी बताकर घटना को अंजाम दिया। अपराधी बैंक की ग्रिल पर बाहर से ताला लगाकर हवाई फायरिंग करते हुए भागे। जिस वक्त यह वारदात हुई उस वक्त बैंक में कोई भी सुरक्षा गार्ड नहीं था।
35 लाख नकद और 50 लाख का सोना ले भागे
बैंक प्रबंधक राहुल कुमार के अनुसार बैंक से लगभग 35 लाख रुपये नकद और लाखों रुपये मूल्य के सोने की डकैती हुई है। सोने की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है, पूरा आकलन किया जा रहा है। घटना में शामिल पांच अपराधियों की गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गई है, जो घटना के बाद बाइक से भागते हुए देखे गए।
एसएसपी, सिटी एसपी और डीएसपी भी पहुंचे बैंक
मामले की जानकारी मिलने पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, सिटी एसपी के विजय शंकर समेत सभी डीएसपी और थानेदार मौके पर पहुंचे। तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मी भी बैंक पहुंचे। बैक कर्मचारियों से मिलकर मामले की जानकारी ली। आशंका जताई जा रही कि रेकी कर घटना को अंजाम दिया गया है। सीसीटीवी के डीवीआर हैं। बैंक कर्मचारियों से पुलिस टीम अलग-अलग पूछताछ कर रही है।