जिओ और जीने दो की भावना ही स्वतंत्रता का मूलमंत्र: पूरनमल
Ranchi News:भगवान महावीर मेडिका हॉस्पिटल, राँची में 78 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर झंडोत्तोलन मेडिकल डायरेक्टर डॉ. विजय मिश्र, डॉ. अनिंद्या अनुराधा, डॉ. अंजना गांधी, डॉ. शीतल, सिस्टर तंजीत, भगवान महावीर जैन समाज के पूरनमल जैन ने किया और अपने विचार रखें।
बतौर मुख्य अतिथि पूरनमल जैन सेठी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमे अपने साथ-साथ दूसरों की आजादी का सम्मान करने की याद दिलाता है। उन्होंने भगवान महावीर का संदेश से इस आजादी को जोड़ते हुए कहा कि जिओ और जीने दो की भावना ही स्वतंत्रता का मूलमंत्र है।
डॉ विजय मिश्रा ने कहा कि अनुशासन का पालन किसी भी संस्थान और देश की तरक्की के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
धन्यवाद ज्ञापन हॉस्पिटल डायरेक्टर श्री आबिद तौकीर ने किया। उन्होंने तमाम गणमान्य व्यक्तियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सभी गणमान्य ने आह्वान किया कि भगवान महावीर मेडिका की टीम अपने सेवा संकल्प की भावना को और मजबूत करें और मिसाल कायम करें। इसअवसर पर समूह गीत की प्रस्तुति हुई।
डॉ. पंकज मिश्र, डॉ. दीपक चंद्र प्रकाश, डॉ. गौतम चंद्र, सभी विभागों के सहयोगियों की सहभागिता सराहनीय रहीं।
भगवान महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष पूरणमल जैन, सचिव पदम कुमार छाबड़ा, उपाध्यक्ष गोविंदराम सरावगी, नरेंद्र जैन पंड्या, प्रो.सुरेश पंड्या,रामपाल जैन उपस्थित थे।