Dhanbad News : झारखण्ड कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष हकीम प्रसाद महतो के नेतृत्व में कुशवाहा महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से रांची स्थित कांग्रेस भवन में मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर झारखण्ड कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष हकीम प्रसाद महतो एवं प्रतिनिधिमंडल के द्वार अगामी विधानसभा को लेकर चर्चा किया। जिसमें हकीम प्रसाद महतो ने मांग करते हुए कहा कि जिसकी जितनी संख्या है उस हिसाब से उसको उतना हक भी मिलना चाहिए और यही बात कांग्रेस के लोकप्रिय और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी जनसभाओं में कहते हैं और सामाजिक न्याय की बात करतें है।
जिस पर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस बात को मैं प्रदेश प्रभारी और केन्द्रीय चुनाव कमिटी के समक्ष भी रखूंगा। झारखण्ड में कुशवाहा समाज की संख्या के अनुरूप आगामी विधानसभा में प्रतिनिधित्व मिले। इसके लिए हर संभव प्रयास करूंगा। इस मौके पर कुशवाहा महासभा के महासचिव सत्यदेव प्रसाद वर्मा, रविन्द्र वर्मा , नरेश वर्मा , राजेश कुमार शामिल थे। उपरोक्त आशय की जानकारी कांग्रेस के वरीय नेता रविंद्र वर्मा ने दी।