Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

वाराणसी से बेटी के घर धनबाद आए थे डॉक्टर साहब, झोला खोला तो…

वाराणसी से बेटी के घर धनबाद आए थे डॉक्टर साहब, झोला खोला तो…

Share this:

Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) के वाराणसी से अपनी बेटी के घर धनबाद आए एक डॉक्टर साहब को अपराधियों ने इस अंदाज में ठगा कि वह कुछ समझ ही नहीं पाए। डर से सब कुछ वैसा ही करते गए जैसा अपराधियों ने कहा। निजी क्लीनिक में प्रैक्टिस करने वाले 66 साल के डॉ. राजेश कुमार शर्मा पिछले दिनों अपनी पुत्री के घर धनबाद आए थे। 

सड़क पर दो लोगों ने रोका

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर साहब की पुत्री और दामाद गोल बिल्डिंग केजी आश्रम के पास स्थित प्रभु दर्शन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 503 में रहते हैं। डॉ. शर्मा ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वे 15 मई की सुबह 7.20 बजे सब्जी लेने स्टील गेट मार्केट गए थे। वे ऑटो से सुबह 7.50 बजे वापस प्रभु दर्शन आपर्टमेंट के पास पहुंचे और टायर रिट्रेडिंग सेंटर के पास उतरे। वे ऑटो से उतर कर पैदल अपार्टमेंट की तरफ बढ़ रहे थे। सड़क पर उन्हें दो लोगों ने रोका। दोनों कहने लगे कि आपको पता नहीं चुनाव चल रहा है। एसपी ने जेवर-गहने पहनने से मना किया है। बहुत छिनतई हो रही है। इसी क्रम में एक और व्यक्ति वहां पहुंचा। उसके हाथ में बैग था। उसे भी दोनों ने धमकी दी कि सभी गहने खोल कर बैग में रख लो। गहना नहीं खोलने पर थाने ले जाने की धमकी दी।

 तीसरे साथी को जड़ दिया थप्पड़

डॉ. शर्मा ने पुलिस को बताया कि जब तीसरे आदमी ने गले की चेन खोलने में आनाकानी की तो दिखावे के लिए दोनों ने उसे थप्पड़ जड़ दिया, ताकि वह भी डर जाएं। ये नजारा देख वे भयभीत हो गए। बदमाश डॉक्टर के हाथ से जबरन सोने का कड़ा खुलवाने लगे। कड़ा टाइट होने के कारण नहीं खुल रहा था। इस पर तीसरे व्यक्ति के बैग में रखी शीशी से तेल निकाल कर डॉक्टर की हथेली पर लगाया और जबरन कड़ा खुलवाया। अपराधियों ने उनके दाएं हाथ की अंगुली से हीरा जड़ित अंगूठी, बाएं हाथ की अंगुली से सोने की अंगूठी और गले से लॉकेट लगी सोने की चेन भी उतरवा ली। लॉकेट में नीलम पत्थर और सिलोनी गोमेद जड़ा हुआ था। सभी गहनों को एक सादे कागज में लपेट कर अपराधियों ने डॉक्टर के झोले में डाल दिया।

झोला खोला तो होश उड़ गए

शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनके झोले में कागज में बांध कर गहने रखते ही बदमाश वहां से निकल गए। वे डरे-सहमे हुए अपार्टमेंट के गेट तक पहुंचे। वहां उन्होंने कागज की पुड़िया निकाली तो उसमें तीन नकली सोने की चूड़ियां थीं। वे फौरन पूरा मामला समझ गए। उनके गहनों की कीमत करीब 7 लाख रुपये थी। ठगी का शिकार होने के बाद वे अपने फ्लैट पहुंचे और पुत्री व घर के अन्य सदस्यों को पूरी घटना की जानकारी दी।

सीसीटीवी कैमरे में कैद है वारदात 

डॉक्टर से गहने उतरवाने का पूरा वाकया पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि सफेद शर्ट और टोपी लगाए दो युवक डॉक्टर के शरीर से बारी-बारी से गहने खुलवा रहे हैं। उनकी हथेली पर तेल लगाकर जबरन कड़ा खुलावाया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान में जुट गई है।

Share this: