Dhanbad news : रविवार की शाम झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर बस्ताकोला के नागेश्वर मंदिर के समीप तब हड़कंप मच गया जब देखते ही देखते करीब 15 फीट व्यास व 110 फीट गहरा गोफ बन गया। जिस समय गोफ बना, उस समय मंदिर परिसर में गणेश विसर्जन का मेला लगा था। प्रतिमा विसर्जन की तैयारी हो रही थी कि यह दुर्घटना हुई। इसके बाद मेला घूमने आए लोग ही नहीं, पूजा समिति सदस्य भी भाग खड़े हुए।
मंदिर मार्ग को खतरा, जमींदोज हो गए जेनरेटर, एलईडी बाक्स और …
बहरहाल, गोफ बन जाने से मंदिर व मुख्य मार्ग पर खतरा उत्पन्न हो गया है। गोफ बनने से वहां रखा जेनरेटर, एलईडी बाक्स व लोहे की राड जमींदोज हो गए। इस घटना ये बाद मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने तुरंत बस्ताकोला क्षेत्र महाप्रबंधक को सूचना दी, परंतु दो घंटे बाद भी कोई नहीं पहुंचा तो लोग भड़क गए। फिर इसकी सूचना धनबाद सांसद ढुलू महतो को बताया गया। इसके बाद राजापुर कोलियरी प्रबंधन सक्रिय हुआ और माइंस रेस्क्यू धनसार की टीम ने गोफ में गैस की जांच की। इसके बाद आरके आउटसोर्सिंग एना से बालू लाकर गोफ की भराई शुरू हुई।
तेज गड़गड़ाहट के साथ फटी धरती
मंदिर परिसर में मौजूद लोगों के अनुसार जमीन के अंदर तेज गड़गड़ाहट हुई और विशाल गोफ बन गया। वर्ष 2007 में भी यहां गोफ बना था। तब सामुदायिक भवन जमींदोज हो गया था।