Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मानगो के डिमना में अनकेयर्ड हालत में पड़ा था एक शख्स, मानगो विकास समिति के सदस्यों ने बचाई जान

मानगो के डिमना में अनकेयर्ड हालत में पड़ा था एक शख्स, मानगो विकास समिति के सदस्यों ने बचाई जान

Share this:

एक शख्स मानगो के डिमना में कई दिनों से अनकेयर्ड स्थिति में पड़ा थाI इसकी स्थिति बहुत ही दयनीय थी। शायद इसके परिजनों ने इसे इस जगह पर ला छोड़ा हो। मानगो विकास समिति के महासचिव बिपिन झा की नज़र इस पर पड़ी। इसकी सूचना इन्होंने मानगो विकास समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह को दी। सभी ने त्वरित सहयोग कर इस व्यक्ति को टेम्पो में बैठाकर गंगा नर्सिंग होम में डाॅ.नागेन्द्र सिंह के पास ले आए। डाॅ. नागेन्द्र सिंह ने तुरंत इसका इलाज शुरू करवायाI समिति के सदस्य आस्था स्पेस टाउन निवासी विनायक जी व अन्य ने इस व्यक्ति के लिए नये वस्त्र की व्यवस्था की और इस प्रकार इस व्यक्ति को नया जीवन मिल गयाI वर्तमान में यह व्यक्ति गंगा नर्सिग होम में भर्ती हैI जिस किसी सज्जन को इसके विषय में जानकारी हो, कृपया हमसे 6201250995 पर संपर्क करेंI

बसंत कालिंदी बताता है अपना नाम

 यह व्यक्ति अपना नाम बसंत कालिंदी बता रहा है, जो विद्यापति नगर बारीडीह है। समिति अपने स्तर से इसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही हैI मीडिया के मित्रों से आग्रह है कि इस व्यक्ति को इसके परिजनों तक पहुंचाने में हमारा सहयोग करने की कृपा करें। समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ने डाॅ.नागेन्द्र सिंह को इस वयक्ति के नि:शुल्क इलाज के लिए हृदय से धन्यवाद दिया है तथा उम्मीद जताई है कि डाॅ. सिंह पूर्व की भांति भविष्य में भी जनहित में सहयोग जारी रखेंगेI

Share this: