Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

आधार ने  भारतीयों को डिजिटल पहचान दी : परोमा चटर्जी

आधार ने  भारतीयों को डिजिटल पहचान दी : परोमा चटर्जी

Share this:

रिवोल्यूट कंपनी में  चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं परोमा, एक्सएलआरआइ में हुआ री-एनविजन 2023 का आयोजन 

 Latest Jharkhand News: एक्सएलआरआई के पीजीडीएम (जीएम) के द्वारा री-एनविजन 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर व फिनटेक विषय पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन दो सत्र में किया गया। प्रथम सत्र की शुरुआत एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज, एस जे ने दीप प्रज्वलित कर की। उन्होंने एक्सएलआरआइ द्वारा विद्यार्थियों को  अलग-अलग क्षेत्र के एक्सपर्ट से रूबरू कराने के प्रयासों की सराहना की। बतौर मुख्य वक्ता रिवोल्यूट कंपनी में भारत के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर परोमा चटर्जी  ने भारतीय अर्थव्यवस्था में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर व फिनटेक के योगदान के विषय में बताया ।  उन्होंने भारत के डिजिटल परिवर्तन के तहत मोबाइल वॉलेट लाइसेंस बनाने, बाढ़ प्रवण क्षेत्रों में बैंक रहित लोगों को सशक्त बनाने के  प्रयास पर भी प्रकाश डाला ।  उन्होंने देश में मोबेलिटी,  आधार कार्ड, जनधन बैंक खाता और खाता एग्रीगेटर प्रणाली की शुरुआत को डिजिटल लेनदेन में क्रांति करार दिया। परोमा चटर्जी ने डिजिटल पहचान सत्यापन के लिए आधार की सफलता पर  कहा कि आधार ने भारतीय को डिजिटल पहचान दी। साथ ही  व्यापारियों के व्यापार विस्तार पर इसका सकारात्मक प्रभाव रहा है।  इस दौरान एक पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया, जिसका विषय था डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर किस प्रकार व्यक्तिगत व संस्थागत बिजनेस को बढ़ाने में कारगर साबित हो रहा है।

 दूसरे सत्र के पैनल डिस्कशन में ओपन इनोवेशन के प्रमुख फिनटेक प्लेटफॉर्म बार्कलेज राइज इंडिया की लिन्सी थेराटिल ने वित्तीय समावेशन के महत्व और भारतीयों के स्थानीय समाधान के लिए तैयार किए गए बाजार के प्रभाव पर प्रकाश डाला।  ट्रांसबैंक के संस्थापक एवं सीईओ वैभव तांबे ने इंडिया स्टैक को एक मजबूत बुनियादी ढांचे के रूप में रेखांकित किया । साथ ही नए फिनटेक उत्पादों के महत्व पर बल दिया।  मर्चेंट लेंडिंग भारतपे के चीफ बिजनेस ऑफिसर ध्रुव धनराज बहल ने देश में विकसित हो रहे वित्त मॉडल और डेटा का उपयोग करके व्यक्तिगत कस्टमर प्रोफाइलिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान टाटा डिजिटल के चीफ स्ट्रेटेजी एंड बिजनेस ऑफिसर सह संस्थापक गौरव हजरती ने भारत के समक्ष आने वाली चुनौतियां, उनके समाधान व भारत के लोगों के जीवन को प्रभावित करने में टाटा की भूमिका पर प्रकाश डाला।  वॉलमार्ट ग्लोबल टेक इंडिया के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर अभिषेक राजन ने भारतीय बाजारों के संबंध में बताया । साथ ही अन्य अर्थव्यवस्थाओं के लिए वित्तीय उत्पाद बनाने में भारत के बढ़ते प्रभाव की चर्चा की। 

Share this: