Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राज्य के लगभग 04 लाख 90 हजार स्कूली बच्चे – बच्चियों को मिला साइकिल वितरण योजना का लाभ

राज्य के लगभग 04 लाख 90 हजार स्कूली बच्चे – बच्चियों को मिला साइकिल वितरण योजना का लाभ

Share this:

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ अभियान के अंतर्गत हो रहा साइकिल क्रय हेतु राशि का वितरण, राज्य सरकार द्वारा अब तक 220 करोड़ रुपये से अधिक की राशि साइकिल खरीद हेतु स्कूलों में अध्ययनरत पात्र बच्चे-बच्चियों के बैंक खातों में डाली गयी।

Jharkhand top news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi top news, Ranchi  latest Hindi news, Ranchi Top news : राज्य के सरकारी स्कूलों में अध्यनरत बच्चे-बच्चियों के उज्जवल भविष्य सुनिश्चत करने हेतु राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा  झारखंड के विभिन्न सरकारी स्कूलों में अध्यनरत 4 लाख 90 हजार बच्चे-बच्चियों को साइकिल खरीद हेतु 10 दिसम्बर 2023 तक 220 करोड़ रुपये से अधिक की राशि उनके बैंक खातों में डीबीटी के तहत भेजी गयी है। इसमें सत्र 2020-21, 2021-22 एवं 22-23 के 8वीं कक्षा के लाभार्थी विद्यार्थी शामिल हैं। उक्त सत्र के शेष बचे लगभग 03 लाख 10 हजार लाभार्थी विद्यार्थियों को 29 दिसम्बर 2023 तक साइकिल खरीदने के लिए उनके बैंक खातों में राशि जमा की जा रही है।

‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ के शिविरों में मिल रहा है साइकिल योजना का लाभ

‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ के प्रत्येक शिविर एवं विशेष कैम्प के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल क्रय हेतु राशि का वितरण किया जा रहा है। सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण हेतु सभी जिलों के उपायुक्तों द्वारा सूची भेजी गयी है। सभी जिलों को मिलाकर कल्याण विभाग को लगभग 8 लाख पात्र लाभार्थी बच्चों की सूची मिली थी। एसटी, एससी, बीसी एवं अन्य वर्ग के वैसे पात्र बच्चे, जो वर्ष 2020-21 में आठवीं कक्षा में अध्यनरत थे तथा वर्तमान वर्ष में 11वीं कक्षा में अध्यनरत हैं। इसी प्रकार 2021-22 में आठवीं तथा वर्तमान वर्ष में दसवीं तथा 2022-23 में 8वीं एवं वर्तमान वर्ष में नौवीं कक्षा के विद्यार्थी हैं एवं जिनकी सूची जिला द्वारा विभाग को भेजी गयी है।10 दिसम्बर 2023 तक 2878 कैम्प में लगभग 04 लाख 90 हजार बच्चों के बैंक खातों में साइकिल खरीद हेतु डीबीटी के माध्यम से 220 करोड़ से अधिक की राशि भेजी जा चुकी है। उक्त सत्र के शेष बचे लगभग 03 लाख 10 हजार लाभार्थी विद्यार्थियों को 29 दिसम्बर 2023 तक साइकिल खरीदने के लिए उनके बैंक खातों में राशि जमा की जा रही है। 

Share this: