Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अभाविप ने “छात्र गर्जना” कार्यक्रम में झारखंड सरकार के खिलाफ जारी किया काला दस्तावेज

अभाविप ने “छात्र गर्जना” कार्यक्रम में झारखंड सरकार के खिलाफ  जारी किया काला दस्तावेज

Share this:

रांची विश्वविद्यालय स्थित दीक्षांत मंडप में आयोजित हुआ था कार्यक्रम

Ranchi News: रांची विश्वविद्यालय स्थित दीक्षांत मंडप में अभाविप द्वारा आयोजित “छात्र गर्जना” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ABVP ने झारखंड सरकार पर शिक्षा,चिकित्सा,रोजगार एवं महिला सुरक्षा पर 5 वर्षों के कुशासन व निरंकुशता का आरोप लगाते हुए काला दस्तावेज जारी किया । छात्र गर्जना कार्यक्रम का शुभारंभ अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद एक्का, प्रदेश मंत्री सौरभ झा सहित सभी प्रदेश सह मंत्री ने मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र क़र किया गया।

हेमंत सरकार यह युवाओं का सैलाब आपसे हिसाब मांगने आई है: शुक्ल

1000642127

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल जी ने कहा कि यह लड़ाई झारखंड की इज्जत और आबरू को बचाने की है,यह लड़ाई बहन बेटियों की सम्मान की है,यह लड़ाई नौजवानों के रोजगार के लिए है और इस लड़ाई को लड़ने का काम झारखंड विद्यार्थी परिषद का एक-एक कार्यकर्ता करेगा। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार यह युवाओं का सैलाब आपसे हिसाब मांगने आई है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता झारखंड के गांव-गांव जाकर सरकार के विधायक एवम मंत्री और कार्यकर्ताओं से पूछने का काम करेंगे। वर्तमान की झारखंड मुख्यमंत्री सरकार में पिछले 5 वर्षों में कितने युवाओं को रोजगार दिया और कितने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का काम किया। पिछले 5 वर्षों में झारखंड में केवल हेमंत सोरेन के परिवार का विकास हुआ है,बाकी झारखंड के आदिवासी छात्र, युवा,किसान,मजदूर सभी को केवल छला ही गया है।

मइयां सम्मान योजना नहीं मइयां बचाओ योजना कार्यक्रम करने की आवश्यकता: सौरभ

प्रदेश मंत्री सौरभ झा ने कहा कि आज की वर्तमान सरकार को मइयां सम्मान योजना नहीं मइयां बचाओ योजना कार्यक्रम करने की आवश्यकता है। जिस प्रकार से संथाल परगना का डेमोग्राफी तेजी से चेंज हो रहा है ,लव जिहाद,लैंड जिहाद की आड़ में झारखंडी अस्मिता और संस्कृति को खोखला करने का काम किया जा रहा है। आगामी 25 तारीख को जिले मे हजारों की संख्या में छात्रों के साथ कार्यक्रम करेंगे। प्रशासन को यह काला दस्तावेज देते हुए समाज के बीच इसे रखने का प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत प्रमुख डॉ. पंकज कुमार, अखिल भारतीय जनजातीय छात्र कार्य प्रमुख प्रमोद राऊत,प्रदेश संगठन मंत्री नीलेश कटारे,प्रांत कार्यालय मंत्री शुभम पुरोहित,कार्यक्रम संयोजक विशाल सिंह सहित हजारों की संख्या में पूरे प्रदेश भर के छात्र–छात्राएं उपस्थित थे।

Share this: