रघुवर दास की सरकार के पांच मंत्रियों की संपत्ति से जुड़े मामलों की जांच के लिये भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को आदेश दिया है। यह आदेश मुख्यमंत्री हेमंत शरण में मंगलवार को दिया। जिन पूर्व मंत्रियों की संपत्ति की जांच एसीबी करेगा उनमें नीरा यादव, रणधीर कुमार सिंह, अमर कुमार बाउरी, नीलकंठ सिंह मुंडा और लुईस मरांडी शामिल हैं।
हाई कोर्ट में दाखिल किया गया है पीआईएल
मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2020 में इन पांचों तत्कालीन मंत्रियों की संपत्ति की जांच की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में एक पीआईएल दाखिल की गयी थी। यह पीआईएल पंकज कुमार यादव ने दाखिल की थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि चुनाव के दौरान इनके द्वारा दाखिल शपथपत्र के विश्लेषण से यह साफ जाहिर है कि बहुत ही कम समय में इनकी संपत्ति में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी हुई है।