Jharkhand Update News, Giridih, 115 Animals With 19 People
Arrested : झारखंड में गिरिडीह जिले की सरिया पुलिस ने पशु तस्करी बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सोमवार की देर रात को पशुओं से लदे 10 वाहनों को जब्त कर लिया। इन वाहनों से 115 पशुओं को बाहर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने वाहनों के ड्राइवरों सहित 19 सहयोगियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। जब्त पशुओं में दुधारू गाय, भैंस और बछड़े शामिल हैं।
बिहार की ओर जा रहे थे सभी मवेशी
सरिया थाना प्रभारी अनीश पांडेय ने बताया कि वाहनों से जब्त सारे मवेशी बिहार की ओर जा रहे थे। 5 ट्रक व 5 पिकप वैन में जबरन ठूंस-ठूंस कर पशुओं को भरा गया था। यह अवैध तस्करी है, क्योंकि किसी के पास भी पशुओं को ले जाने से संबंध में कागजात नहीं थे। पुलिस सभी वाहनों के 19 चालकों और सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस यह मानकर चल रही है इन पशुओं को बिहार के रास्ते बंगाल पशु ले जाकर बेचने की तैयारी थी।