Jharkhand Update News, Dhanbad, Cyber Criminal Caught, Purchasing : बेशक झारखंड में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन इस बीच इसके खिलाफ पुलिस ने सक्रिय है। अपडेट खबर यह आ रही है कि धनबाद साइबर पुलिस ने जामताड़ा करमाटांड़ से धनबाद शाॅपिंग करने पहुंचे साइबर अपराधी प्रीतम मंडल उर्फ माेटू मंडल काे आरेस्ट है। उसके पास से पुलिस ने कार, माेबाइल और चार हजार रुपए जब्त किए हैं। डीएसपी हेडक्वार्टर वन अमर कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस काे इनपुट मिली थी कि जामताड़ा का साइबर अपराधी धनबाद में शाॅपिंग करने आने वाला है।
शॉपिंग से पहले ही पकड़ा गया
सूचना पर साइबर थाना के दाराेगा संदीप बाघवार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। शाॅपिंग से पहले ही वह साइबर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। माेबाइल जांच करने पर पता चला कि प्रीतम के माेबाइल नंबर से बिजली बिल के नाम पर ठगी की गई है। एनसीआरपी पाेर्टल पर 2 मामले दर्ज हैं और जामताड़ा के एक केस में जेल जा चुका है। प्रीतम भी स्वीकार किया कि वह साइबर क्राइम करता है और कई लाेगाें काे बिजली कटने का झांसा देकर ठगी की है। उसने अपने साथी के नाम भी पुलिस काे बताए हैं। प्रीतम काे साइबर पुलिस पूछताछ के बाद काेर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया। पुलिस प्रीतम का माेबाइल नंबर सीडीआर के लिए टेक्निकल सेल काे भेजा है।