Jharkhand Update News, Ranchi, Illegal Mining, ED Caught 2 Stone Mine Trader : एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने साहिबगंज जिले में हुए 1000 करोड रुपये के अवैध खनन मामले फिर बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, टीम ने साहिबगंज के पत्थर खदान संचालक टिंकल भगत और भगवान भगत को दबोच लिया है। बताया जाता है कि टिंकल भगत सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का सहयोगी है। गौरतलब है कि अवैध खनन मामले में बीते 29 जुलाई 2022 को टिंकल भगत समेत छह लोगों के खदान की जांच भी की गई थी। इसके बाद ED ने बीते तीन अगस्त 2022 को टिंकल भगत समेत अन्य लोगों से ED ऑफिस में पूछताछ की थी।
8 जुलाई 2022 को ईडी ने की थी छापेमारी
अवैध खनन मामले की जांच के दौरान ईडी ने बीते 8 जुलाई 2022 को पंकज मिश्रा के सहयोगी भगवान भगत और टिंकल भगत समेत 15 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। टिंकल भगत का मिर्जाचौकी में पत्थर का खदान है। भगवान भगत का बरहड़वा में पत्थर का खदान है। ईडी ने छापेमारी के दौरान भगवान भगत और टिंकल भगत के घर से कई कागजात जब्त किए थे।