Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Action : धनबाद में कई जगह अवैध बालू खनन मामले में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक दिन पहले ही 24 स्थानों पर …

Action : धनबाद में कई जगह अवैध बालू खनन मामले में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक दिन पहले ही 24 स्थानों पर …

Share this:

Jharkhand Update News, Dhanbad, Continuous ED In Illegal Sand Mining In Bihar : इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने मंगलवार को अलौकिक ग्रुप के सीईओ रितेश शर्मा सहित अन्य के ठिकानों पर बिहार में अवैध बालू खनन मामले में रेड मारी है। बता दें कि 1 दिन पहले यानी सोमवार को भी टीम ने धनबाद के नौ,हजारीबाग के एक समेत बिहार व पश्चिम बंगाल में 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी। रितेश शर्मा के अलावा मंगलवार को जिन लोगों के ठिकाने पर ईडी की छापेमारी चल रही है, उनमें जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह, पुंज सिंह, टीपी सिंह, मनोज सिंह और सुरेंद्र जिंदल भी शामिल हैं। ईडी को पता चला है कि आलौकिक कंपनी में कारोबारियों के अलावा कई नेता और ब्यूरोक्रेट्स के अवैध पैसे लगे हैं। 

मिले हैं कई दस्तावेज और जमीन-फ्लैट से जुड़े डीड

ऐसा बताया जा रहा है कि धनबाद के कारोबारी रितेश कुमार शर्मा के कई दस्तावेज, जमीन और फ्लैट से जुड़े डीड मिले हैं। इनमें बालू के कारोबार से जुड़ी कंपनी ब्रॉडसन से तार जुड़े हुए हैं। शर्मा द्वारा आलौकिक इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड, आलौकिक हाइट्स एलएलपी, आलौकिक राइस एलएलपी, आलौकिक होम्स एलएलपी, आलौकिक इंफ्रा बिल्डर एलएलपी और आलौकिक इंफ्रा नवनीरमण प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनी का संचालन किया जाता है।

Share this: