Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Action : इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़ गए 10 साइबर क्रिमिनल, 13 मोबाइल,  21 फर्जी सिम और एक एटीएम कार्ड…

Action : इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़ गए 10 साइबर क्रिमिनल, 13 मोबाइल,  21 फर्जी सिम और एक एटीएम कार्ड…

Share this:

Jharkhand Update News, Deoghar, 10 Cyber Criminals Caught : गुरुवार को देवघर साइबर थाना की टीम के हत्थे 10 साइबर क्रिमिनल चढ़ गए। सभी को जेल भेज दिया गया है। साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि SP सुभाष चंद्र जाट को गुप्त सूचना मिली थी कि पत्थरड्डा थाना क्षेत्र में साइबर अपराधी तरह-तरह के हठकंडे अपना कर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। सूचना पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई के लिए साइबर डीएसपी की अगुवाई में टीम गठन कर छापेमारी करने का निर्देश दिया।

नवादा गांव से इनकी हुई गिरफ्तारी

एसपी के निर्देश पर साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने साइबर थाना की पुलिस व पत्थरड्डा ओपी थाना की पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के नवादा गांव में रेड मारी। यहां से गुलटन नापित, मिन्हाज अंसारी, मोहमद रियाज, कन्हैया कुमार, अशरार अंसारी, सूरज नपित, बरकत अंसारी, मोहमद साबिर, मो. जलाउद्दीन, व आसिफ अंसारी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन लोगों के पास से 13 मोबाइल, 21 फर्जी सिम सहित 1 एटीएम कार्ड भी बरामद किया हैं।

जांच में मोबाइल में मिले 72 साइबरलिंक

पुलिस ने गेम इनके मोबाइल की जांच की तो इसमें 72 साइबर लिंक भी बरामद हुए। इनकी मदद से ये साइबर अपराध को अंजाम देते थे। इतना ही नहीं ये लोग इसी फर्जी साइबर लिंक से क्रेडिट कार्ड के रजिस्टर्ड नंबर पर एसएमएस भेज कर क्रेडिट कार्ड का डिटेल्स लें लेते है और बड़ी आसानी से साइबर अपराध कर लेते हैं। 

Share this: