Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Action, Land Scam : रांची के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल को ED ने किया अरेस्ट, आज PMLA कोर्ट में…

Action, Land Scam : रांची के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल को ED ने किया अरेस्ट, आज PMLA कोर्ट में…

Share this:

Jharkhand Update , Ranchi, Land Scam, Nucleus Mall Owner Vishnu Agrawal Arrested, Today Put Before PMLA Court : झारखंड की राजधानी रांची में हुए जमीन घोटाला मामले में न्यूक्लियस मॉल संचालक विष्णु अग्रवाल को 6 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सोमवार की देर रात एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने अरेस्ट कर लिया। वह इस जमीन घोटाला मामले के 13वें आरोपी हैं। ईडी के समाने वे तीसरे नोटिस के बाद पहुंचे थे। 31 जुलाई की शाम तकरीबन चार बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। देर रात 10.30 बजे ईडी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। मंगलवार को पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। ईडी के अधिकारियों ने सोमवार को उनसे छह घंटे के करीब पूछताछ की है।

कौन हैं विष्णु अग्रवाल

कारोबारी विष्णु अग्रवाल मूल रूप से पुरुलिया के रहने वाले हैं। रांची में कई सालों से रह रहे हैं। रांची के सर्कुलर रोड का चर्चित न्यूक्लियस मॉल इन्हीं का है। न्यूक्लियस मॉल का फेज टू कांके रोड चांदनी चौक में है। वह भी इन्हीं का है। रांची में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा के जमीन का मालिक भी हैं। बताया जाता है कि कई मंत्री और विधायकों से विष्णु अग्रवाल के अच्छे संबंध हैं। विष्णु अग्रवाल के संपर्क में कई आईएएस-आईपीएस अधिकारी भी हैं।

क्यों हुई विष्णु अग्रवाल की गिरफ्तारी

बता दें कि जमीन से जुड़े मामले को लेकर खुलासा तब हुआ जब रांची के अफसर अली को ईडी ने गिरफ्तार किया। इससे पहले साल 2022 के चार नवंबर को जमीन घोटाले में विष्णु अग्रवाल के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। बाद में तीन बार विष्णु अग्रवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा गया। जमीन के तमाम मामलों के साथ चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद में उनका नाम सामने आया था। जांच में ईडी ने पाया कि जमीन की इस डील में प्रेम प्रकाश की भूमिका भी सामने आई थी। वहीं पुगडू में 9.30 एकड़ खास महल जमीन की खरीद में भी फर्जीवाड़े की बात सामने आई थी।

Share this: