Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Action : PFI मामले में NIA और ATS की पटना और दरभंगा में ताबड़तोड़ रेड…

Action : PFI मामले में NIA और ATS की पटना और दरभंगा में ताबड़तोड़ रेड…

Share this:

Bihar Update News, Patna, NIA Raid In Phulwari & Darbhanga : रविवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) मामले में एक बार फिर बिहार में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) की टीम ने ताबड़तोड़ रेड मारी। पटना और दरभंगा में छापेमारी की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लगातार 4 घंटे तक कार्रवाई चली।

दरभंगा से संदिग्ध युवक गिरफ्तार

दरभंगा में बहेरा थाना क्षेत्र के गाजियाना गांव और छोटकी बाजार में टीम ने कार्रवाई की। छोटकी बाजार से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। वह पटना के मदरसे में रहकर पढ़ाई करता था। युवक अरबी भाषा को ट्रांसलेट करने में माहिर है। NIA को इनपुट मिला था कि उसका ISI से कनेक्शन है। इसके बाद ये रेड मारी गई है। टीम यहां से 2 मोबाइल और बैंक डिटेल भी साथ ले गई है। पटना में टीम ने ये कार्रवाई फुलवारी शरीफ की इमारत-ए-शरिया के पास मोहम्मद रियाजुद्दीन कासमी की किताब दुकान में की।

किताबों में कुछ ढूंढ रही थी टीम

टीम की छापेमारी के दौरान मौजूद पास ही रहने वाले मोहम्मद एमडी आलम ने बताया कि यहां एक किताब की दुकान है। ये दुकान मोहम्मद कासमी साहब की है। यहां उर्दू, अरबी की किताबें मिलती हैं। टीम किताबों में कुछ ढूंढ रही थी, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। हम कासमी साहब को अच्छे से जानते हैं। वो इस तरह के इंसान नहीं हैं।

Share this: