Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Action : बोकारो में 3 ठिकानों पर रांची NIA टीम की ताबड़तोड़ Raid, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले…

Action : बोकारो में 3 ठिकानों पर रांची NIA टीम की ताबड़तोड़ Raid, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले…

Share this:

Jharkhand Update News, Bokaro, NIA Raid In 3 Places  : बोकारो थर्मल एवं महुआटांड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को रांची एनआईए की टीम ने तीन ठिकानों पर ताबड़तोड़ रेड मारी है। अभी कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि टीम ने पहले बोकारो थर्मल निशन हाट स्थित मजदूर संगठन समिति के केंद्रीय महासचिव बच्चा सिंह के आवास संख्या एचएमडी 50 एवं नागेश्वर महतो के आवास संख्या एचएमडी 36 ए सहित निशन हाट झोपड़पट्टी स्थित संजय तुरी के निजी आवास पर एकसाथ छापेमारी की।

नागेश्वर के आवास पर लगा था ताला

जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान तीनों के आवासों को चारों तरफ से सैट के जवानों एवं पुलिस पदाधिकारियों ने घेर रखा था। नागेश्वर महतो के आवास पर ताला बंद रहने के कारण टीम बाहर बैठकर इंतजार कर रही थी। बाद में समिति के सदस्य रामचंद्र महतो के आने पर टीम के पदाधिकारियों से बात हुई और रामचंद्र महतो ने एक अन्य व्यक्ति को साथ लाकर नागेश्वर महतो के आवास का ताला तोड़कर आवास में प्रवेश किया। कहा जा रहा है कि एनआईए टीम ने मसंस के केंद्रीय महासचिव के आवास से दो मोबाइल, कुछ पंपलेट, कागजात एवं बैनर, पोस्टर जब्त कर लिया। नागेश्वर महतो के आवास से उसकी पत्नी और बेटी के दो बैंक पासबुक और पंपलेट, कागजात जब्त किए।

एक अलग चौथी टीम महुआटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अइयर निवासी अनिल हांसदा के घर पर छापेमारी कर रही है।

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले का कनेक्शन

रेड के बारे में बोकारो थर्मल थाना के निरीक्षक शैलेश कुमार चौहान सहित बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने कुछ भी बता पाने में असमर्थता जताई। ऐसा समझा जा रहा है कि टीम छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बारूदी सुरंग में पिछले दिनों मारे गए 10 जवानों सहित एक चालक के मौत के मामले में एनआईए की टीम नक्सली कनेक्शन को लेकर ही छापेमारी कर रही है, ताकि कोई हमले का सुराग हाथ लग सके।

Share this: