Ranchi news, Education news : राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन का शिक्षकों के विरुद्ध दिया गया बयान उनके गले की हड्डी बनती जा रहा है। उनके विरोध में शिक्षकों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। इस मामले को लेकर झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ ने राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन द्वारा शिक्षकों पर आमर्यादित बयान देने की घोर निंदा की है। बता दें कि वायरल वीडियो में निर्देशक यह कहते दिख रहे हैं कि शिक्षक अगर विद्यालय चपल पहन कर आयेंगे तो उसी चपल से शिक्षक को मारेंगे। एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी से इस तरह का बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। निदेशक ने वायरल वीडियो में रहते दिख रहे हैं कि विद्यालय विकास कोष मे पैसा नहीं है तो अपनी तनख्वाह से विद्यालय के शिक्षक एवं प्रभारी विद्यालय का काम करें। अन्यथा उनके विद्यालय का आडिट करा देंगे।
दूसरे दिन भी जारी रहा आंदोलन
निदेशक के बयान के विरोध में शिक्षक आज दूसरे दिन लगातार विद्यालय चप्पल पहनकर गये। इसके साथ ही साथ बयान से नाराज शिक्षक ट्विटर पर एक कैंपेन भी चलाया। सभी शिक्षकों ने अपने ट्विटर अकाउंट से मुख्यमंत्री सहित राज्य के तमाम मंत्रियों एवं विधायक से यह गुहार लगाई कि इस तरह के अमर्यादित व्यवहार करने वाले अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
जब तक माफी नहीं मांगेंगे, तब तक चलेगा आंदोलन
झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आंनद किशोर साहू एवं प्रदेश महासचिव बलजीत सिंह ने कहा है कि इस तरह के बयान से शिक्षक समाज उद्वेलित हैन। शिक्षक निर्देशक का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ ने पत्र के माध्यम से पूरे घटनाक्रम को मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री को अवगत कराने का निर्णय लिया। संघ के दोनों पदाधिकारी ने कहा कि जब तक निदेशक शिक्षकों से माफी नहीं मांगते, तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा।