Jharkhand Update News, Ranchi, Admission In Degree Colleges Will Continue : मैट्रिक पास करने के बाद इंटर में एडमिशन लेने वाले झारखंड के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी अब उनका एडमिशन कांस्टीट्यूएंट और एफिलिएटिड कॉलेजों में भी होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है कि राज्य के 62 अंगीभूत और डिग्री संबद्ध महाविद्यालयों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई जारी रहेगी। शैक्षणिक सत्र 2023-25 में इन कॉलेजों में 1.20 लाख इंटरमीडिएट के छात्रों का एडमिशन होगा।
जैक ने भी जताई है सहमति
शिक्षा सचिव के. रवि कुमार ने कहा कि विभाग ने निर्णय लिया है कि वह अपनी ओर से बच्चों के एडमिशन में बाधा उत्पन्न नहीं करेगा। जैक ने भी सहमति व्यक्त की है। शिक्षा सचिव और झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) के अध्यक्ष की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक के बाद कहा गया कि यदि किसी जिले में माध्यमिक परीक्षा में पास छात्र-छात्राओं को इंटर में नामांकन लेने में कठिनाई हो, तो वे अंगीभूत व डिग्री संबद्ध महाविद्यालय में इंटर की कक्षा में नामांकन ले सकते हैं। इस वर्ष जैक की मैट्रिक परीक्षा में चार लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल रहे हैं। इन विद्यार्थियों को इंटर में नामांकन लेने में समस्या आ रही है।
सीएम ने बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान न होने की कही थी बात
इसी वजह से मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग और जैक को निर्देश दिया था कि ऐसे बच्चों की पढ़ाई में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, इसका ख्याल रखा जाए। अभी राज्य में इंटर शिक्षा को अलग करने की प्रक्रिया चल रही है। माध्यमिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं और संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के बीच इंटर में नामांकन को लेकर भ्रम की स्थिति है। छात्रों को नामांकन में परेशानी उठानी पड़ रही थी। इसका समाधान हो गया है।