Bihar Update News, Patna, Lalu Prasad Reached His Village After 7 Years : बिहार के पूर्व चीफ मिनिस्टर और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार को 7 साल बाद अपने पैतृक गांव फुलवरिया पहुंचे हैं। उनके साथ पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लालू यादव ने थावे वाली मां के दरबार पहुंचे। उन्होंने पत्नी राबड़ी और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के साथ पूजा-अर्चना की। सभी ने यहां थावे वाली मां का आशीर्वाद लिया। फिर राजद सुप्रीमो अपने पैतृक गांव फुलवरिया के दुर्गा मंदिर में माथा टेका है। लालू प्रसाद गांव में 6 घंटे रहेंगे। इस दौरान गांव के लोगों से मिलेंगे, बात करेंगे और पुराने दिनों की याद को ताजा करेंगे। इसके बाद 2 बजे वापस पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।
25 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में है सुनवाई
बता दें कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद को मिली जमानत को रद्द करने को लेकर CBI की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिस पर 25 अगस्त को सुनवाई होनी है। वहीं आईआरसीटीसी घोटाले में आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है।