New Delhi top news Ranchi news, Delhi High courtJharkhand news, jmm supremo Shibu Soren, Delhi High court, nishikant Dubey, Lokpal : आय से अधिक संपत्ति मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की। दोनों पक्षों की सुनने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। बताते चलें कि शिबू सोरेन ने आय से अधिक संपति अर्जित करने के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय के एकल पीठ के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट की डबल बेंच में चुनौती दी थी। लोकपाल के अधिकार क्षेत्र को लेकर शिबू सोरेन की ओर से दिल्ली उच्च न्यायालय में यह याचिका दायर की गयी थी। इस याचिका के माध्यम से अधिकार क्षेत्र के आधार पर सीबीआई को प्रारंभिक जांच की कार्यवाही व फैसले को चुनौती दी गयी है।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने की है शिकायत
ज्ञात हो कि सितम्बर 2022 में कोर्ट ने आय से अधिक संपति मामले में शिबू सोरेन के खिलाफ लोकपाल के सामने कार्यवाही पर रोक लगाई थी। इसके बाद शिबू सोरेन ने अधिकार क्षेत्र के आधार को लेकर सीबीआई की प्रारंभिक जांच और कार्यवाही को चुनौती दी थी। यह भी बता दें कि आय से अधिक सम्पत्ति मामले में शिबू सोरेन के विरुद्ध यह शिकायत गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने की थी। इसके बाद लोकपाल ने शिबू सोरेन के विरुद् 5 अगस्त,, 2020 को यह कार्रवाई शुरू की थी और मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया गया है।