Ranchi news, Jharkhand news : ओलावृष्टि से किसानों के लाखों खेतों में लगीं फसलों और गरीबों के घरों को हुए नुकसान का मुआवजा दे कृषि एवं आपदा विभाग। यह कहना है संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड-छत्तीसगढ़ के प्रभारी विजय शंकर नायक का।
उन्होंने कहा कि गुरुवार को झारखंड के विभिन्न जिलों में भारी ओलावृष्टि ने तबाही मचायी है। बारिश के साथ ओला के गिरने से जहां किसानों के लाखों एकड़ खेतों में लगीं सब्जियां एवं फसलों की बर्बादी हुई है, वहीं दूसरी ओर गरीब-गुरबा के हजारों खपरैल घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
श्री नायक ने कहा कि भारी ओलावृष्टि से राज्य के विभिन्न जिलों में हजारों हजार खपरैल घर तबाह हो गये हैं। वहीं, गेहूं और सब्जियों की खेती नष्ट हो गयी है । आसमान से 100 से 250 ग्राम तक के ओला लगातार गिरने से देखते ही देखते घरों और खेतों में तबाही मच गयी। लोगों के घरों के आंगन में एक-एक फीट तक ओला जमा हो गये थे। रांची जिले के साथ-साथ विभिन्न प्रमंडलों में भी कई स्थानों पर भयंकर ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि का असर राज्य के सभी जिलों में अधिक रहा है।
श्री नायक ने कहा है कि राज्य के किसानों एवं गरीब गुरबा के घरों में भारी तबाही होने से राज्य के किसानों एवं गरीबों के सामने विकट आर्थिक समस्या खड़ी हो गयी है। ऐसे में राज्य सरकार का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वह किसानों और गरीबों के दुखों में खड़ा हो और उन्हें प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई व मुआवजा देने का काम करने के लिए सभी उपायुक्तों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन यह निर्देश जारी करें कि सर्वप्रथम हुए नुकसानों का आकलन कराया जाये। उसके बाद कृषि विभाग एवं आपदा विभाग द्वारा मुआवजा दिलाया जाये, ताकि इन लोगों का भला हो सके ।