होम

वीडियो

वेब स्टोरी

विधानसभा पहुंची AISMJWA की टीम, मंत्री-विधायक को पत्रकारों के हित में सौंपा ज्ञापन

1000537528

Share this:

पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मामलों की सीआईडी जांच सहित एक्रिडेशन, बीमा व पेंशन की भी रखी मांग 

Ranchi news : राज्य के अग्रणी पत्रकार संगठन ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता आज अचानक विधानसभा पहुंचे.जहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से‌ मिलने का प्रयास किया, लेकिन मुख्यमंत्री की व्यस्तता को देखते हुए उनके नाम ईचागढ़ विधायक सविता महतो को पत्रकार हित के विषयों पर एक ज्ञापन सौंप दिया है. इसके साथ ही राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ को भी AISMJWA के बैनर तले एक्रिडेशन,पेंशन,बीमा,पत्रकार आयोग का गठन,एक्रिडेशन‌ कमिटी के पुनर्गठन और पत्रकार साथियों पर विभिन्न जिलों में पिछले 10 वर्षों में दर्ज हुए सभी फर्जी मामलों की सीआईडी जांच को लेकर मांग पत्र सौंपा है.इसके अलावा राज्य में पत्रकारों की दिशा और दशा को लेकर भी विधानसभा में मंत्री व विधायक के साथ उनके कार्यालय में लंबी चर्चा हुई है जिसमें पड़ोसी राज्यों में पत्रकार साथियों को मिलने वाली तमाम सुविधाओं पर भी विस्तार से जानकारी दी गई है.

पत्रकारों की मांगों पर मंत्री दीपक बिरूआ एवं ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री से वार्ता कर पत्रकारों के हित में शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया है.मौके पर ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता वरिष्ठ पत्रकार अरूण कुमार माझी के साथ सरायकेला-खरसंवा जिला सचिव संतोष साहू,बागेश्वर महतो,विकास ठाकुर भी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Share this:




Related Updates


Latest Updates