Jamshedpur news : भाजपा के पूर्व वरीय महानगर उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने आगामी विधानसभा चुनाव हेतु जमशेदपुर पश्चिम सीट से अपना दावा पेश किया है. उनका कहना है कि संगठन को इस बात पर ध्यान देना चाहिये कि जो भी प्रत्याशी हो, वो पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता हो, बाहरी प्रत्याशी अब कार्यकर्ता स्वीकार नहीं करेंगे. वे आज अपने सोनारी आवास में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे. बताया कि नियमानुसार अपना दावा महानगर अध्यक्ष से लेकर संगठन महामंत्री, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी, झारखंड प्रभारी सहित संबंधित पदाधिकारियों तक पहुंचा चुके हैं.
साल 1985 से भाजपा के सदस्य हैं
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि वे सन 1985 में भाजपा के सदस्य बने और तब से लेकर आजतक अनवरत पार्टी की सेवा में लगे रहे. पार्टी ने सर्वप्रथम सोनारी कुम्हारपाड़ा स्थानीय समिति के अध्यक्ष से लेकर महानगर उपाध्यक्ष के पद पर बिठाया. लगभग 40 वर्षों तक वे समय-समय पर पार्टी के लोकसभा व विधानसभा प्रत्याशी को चुनाव जीताने में सहयोग किया. कई लोग पार्टी छोडक़र अन्य दलों में चले गये, लेकिन वे इसी पार्टी में बने रहे. उन्होंने कहा कि इस सीट से भाजपा का कब्जा रहा है, इसलिए पार्टी को गंभीरतापूर्वक चिंतन करना चाहिए. इस मौके पर उनके साथ सोनारी के पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, कदमा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरेन्द्र मल्लिक, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मानिक सिंह, अशोक कुमार दूबे आदि भी शामिल थे.
वर्तमान राज्य सरकार को कोसा
अजय श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र में आम जनता की गाढ़ी कमाई से तैयार कई योजनाएं बनकर तैयार है, लेकिन राज्य सरकार की विफलता और स्थानीय प्रतिनिधि सह राज्य के मंत्री की निष्क्रियता के कारण धरातल पर उतर नही पा रही है. इसमें सोनारी दोमुहानी में निर्मित पार्क, कदमा में तैयार बहुउद्देश्यीय भवन (पूर्व में कदमा फूड प्लाजा), साकची डी एम लाइब्रेरी आदि शामिल है. इन योजनाओं के शुरू नही होने से आम लोगों को लाभ नही मिल रहा है. उन्होंने सोनारी की बहुप्रतीक्षित मांग शमशान घाट के निर्माण और सोनारी नदी तट पर जमा किये जा रहे कचड़ों से हो रही हानि का मामला उठाते हुए सरकार से इन दोनों मुद्दे पर सकारात्मक कदम उठाने की मांग की. आरोप लगाया कि मंत्री ने कचड़ों के निस्तारण का सब्जबाग दिखाकर लोगों से झूठ बोला, इसलिए चुनाव में उन्हें इन बातों का जवाब देना होगा.