Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

झारखंड में आजसू और बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमत

झारखंड में आजसू और बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमत

Share this:

: झारखंड विधानसभा चुनाव में ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) और बीजेपी में गठबंधन पर सहमति बन गयी है। आजसू नेता और झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद दिल्ली में इसकी घोषणा की। बताते चलें कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आजसू का गठबंधन टूट गया था। हालांकि, हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में दोनों दलों ने मिल कर चुनाव लड़ा था। आजसू नेता सुदेश महतो से जब चम्पाई सोरेन को लेकर सवाल पूछे गये, तो उन्होंने कहा कि अगर चम्पाई सोरेन एनडीए में आते हैं,  तो गठबंधन को मजबूती मिलेगी। 

2019 विधानसभा चुनाव अलग लड़ने से दोनों को हुआ था नुकसान


साल 2019 के विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी और आजसू में बात नहीं बनी थी। आजसू ने एनडीए से अलग हट कर चुनाव लड़ने का एलान किया था। आजसू ने 50 से अधिक सीटों पर उम्मीदवार उतार दिये थे। गठबंधन में टूट का नुकसान बीजेपी और आजसू ; दोनों ही दलों को उठाना पड़ा था। भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर होना पड़ा था। 

जेएमएम नेता निर्मल महतो ने की थी आजसू की स्थापना


आजसू की स्थापना जेएमएम नेता निर्मल महतो ने करायी थी। यह लमाबे समय तक जेएमएम के साथ था । बाद के दिनों में आजसू में कई बार टूट हुई और इसके कई गुट बन गये। साल 2000 के बाद से सुदेश महतो आजसू का नेतृत्व कर रहे हैं। 2007 में उन्होंने पार्टी का पुनर्गठन किया था। सुदेश महतो की पार्टी आजसू कुछ मौकों को छोड़ कर साल 2000 से अब तक लगतार एनडीए के साथ रही है। पार्टी ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में राज्य की गिरिडीह सीट जीतने में भी कामयाबी हासिल की थी। आजसू की महतो वोट बैंक पर मजबूत पकड़ है।

Share this: