Ranchi news, Jharkhand news : झारखंड हाई कोर्ट के सभी कोर्ट 12 जून से धुर्वा स्थित नये हाई कोर्ट बिल्डिंग से संचालित होंगे। डोरंडा स्थित पुराने हाई कोर्ट की जगह अब कोर्ट की कार्यवाही धुर्वा स्थित नये भवन से संचालित की जायेगी। इस सम्बन्ध में झारखंड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद शाकिर ने आदेश जारी करते हुए राज्य सरकार के सभी विभागों, केन्द्र सरकार के सभी मंत्रालयों इत्यादि को पत्र लिख कर सूचित किया है। 600 करोड़ की लागत से बने झारखंड हाई कोर्ट के नये भवन का उद्घाटन हाल में ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था। नये हाई कोर्ट बिल्डिंग में तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। पुराने हाई कोर्ट भवन से कोर्ट के सारे महत्त्वपूर्ण दस्तावेज इत्यादि नये हाई कोर्ट भवन में शिफ्ट भी किये जा रहे हैं।
600 करोड़ की लागत से बने झारखंड हाई कोर्ट के नये भवन में 12 जून से संचालित होंगे सभी कोर्ट
Share this:
Share this: