Ranchi news, Jharkhand news : केडी रॉय व्यथित की अध्यक्षता में 10 फरवरी शनिवार को ऑल इंडिया पोस्टल/आर एम एस पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न हुई। एसोसिएशन के कर्मठ सदस्य कन्हैया तिवारी के आकस्मिक निधन पर 02 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। बैठक में स्टेट सचिव ने 28 जनवरी को डाक निदेशक से एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के भेंट की जानकारी देते हुए कहा कि पोस्टमैन के जनवरी 96 से बकाया भुगतान नहीं करने के मुद्दे सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई और डाक निदेशक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि शीघ्र इन मुद्दों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जायेगा।
दो माह में Authorised Local Chemist का टेंडर
सचिव ने अतिरिक्त निदेशक, सी जी एच एस रांची के साथ 8 फरवरी को जोनल एडवाइजरी कमेटी की बैठक में हुई प्रगति का ब्योरा देते हुए कहा कि दो माह के अंदर ए एल सी ( Authorised Local Chemist) का टेंडर कर दिया जायेगा। पेंशनर्स के मेडिकल क्लेम के भुगतान पर अतिरिक्त निदेशक ने कमेटी को आश्वस्त किया कि इस मुद्दे को बिना विलंब के निपटाया जायेगा। जोनल मीटिंग में सीजी एच एस की ओर से डॉक्टर सोनाली भट्टाचार्य, अतिरिक्त निदेशक, डॉ. ए के सिंह एवं डॉक्टर हिमालय कुमार झा, सी एम ओ के अलावा एसोसिएशन की ओर से एम जेड ख़ान,जी चौधरी, के पी मिस्त्री आदि उपस्थित थे।
सदस्यता अभियान जारी रखने का निर्णय
बैठक में निर्णय लिया गया कि अगली होनेवाली जोनल मीटिंग में एंपैनल हॉस्पिटल के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, ताकि empanelled हॉस्पिटल में सीजी एच एस लाभार्थियों के साथ हो रही असुविधाओं पर भी चर्चा हो। नियमित मीटिंग के आयोजन पर भी सहमति बनी। आज की बैठक को साधन कुमार सिन्हा, राज्य अध्यक्ष, बिपिन कुमार चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष, गौतम विश्वास, मंडल सचिव, एस पी मंडल ने सम्बोधित किया। बैठक में सदस्यता अभियान को जारी रखने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से त्रिलोकी नाथ साहू, गणेश डे,रफी अहमद,सुखदेव राम, हरे राम तिवारी, रमेश दुबे, आर बी बैठा, बी बारा, जयराम प्रसाद, चंदेश्वर राम, रामचंद्र प्रसाद, डी साहू, बलदेव साहू आदि उपस्थित रहे।