Jharkhand (झारखंड) की राजधानी रांची में कटहल मोड़ के पास लालगुटवा में टेंडर हर्ट स्कूल की बस देखते-देखते आग की लपटों में तब्दील होने लगी और शुरू में यह किसी को पता भी नहीं चला। गनीमत थी कि बस में बच्चे नहीं थे। इसलिए बड़ा हादसा टल गया।
टंकी टूटने से लगी आग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,टेंडर हर्ट के प्रबंधन ने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों और शिक्षकों को अरगोड़ा चौक होते हुए पिस्का मोड़ और कटहल मोड़ पर छोड़ने के बाद ड्राइवर बस को रिंग रोड की तरफ ले जा रहा था। इसी दौरान लालगुटवा के पास डीजल टंकी टूट कर लटक गई। इसके चलते सड़क पर ही डीजल का बहाव होने लगा। 20 से 25 मीटर आगे बस पहुंची ही थी कि उसमें आग धधक उठी। आग की लपटें उठते ही ड्राइवर और खलासी बस से बाहर आ गए।
सुरक्षा संबंधी लापरवाही
गौरतलब है कि हाल ही में रांची जिला प्रशासन ने एक बैठक कर स्कूली बसों को सभी दस्तावेज और बसों में सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए थे। फिर भी बसों में इस तरह की घटना लापरवाही का एक नमूना है।