Patna news, Bihar news, Indian Railway: इसे कहते हैं, जाको राखे साइयां, मार सके न कोई। बिहार के बाढ़ से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। एक महिला और उसके दो छोटे बच्चे तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। घटना रेलवे स्टेशन की पटरी पर गिरने के बाद हुआ। इस दौरान तीनों के ऊपर से एक ट्रेन गुजर गई। मामले का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है। आइए और जानकारी लेते हैं….
पटरी पर बेसुध होकर पड़ी थी महिला
किसी यात्री द्वारा लिए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है एक मां कैसे अपने बच्चों को मौत से बचाने के लिए जद्दोजहद कर रही है। उसने अपने बच्चों को कैसे पहलू से छिपा रखा है और ट्रेन तेज रफ्तार में गुजरती जा रही है। ट्रेन कुछ ही इंच की दूरी से उनके ऊपर से पूरी तरह से गुजर गई। हैरान कर देने वाली बात यह है कि तीनों बिना किसी खरोंच के पूरी तरह से बच गए। ट्रेन गुजरने के बाद महिला को स्तब्ध देखा जा सकता है। वह पटरी पर बेसुध होकर पड़ी रहती है। तभी कुछ यात्री नीचे कूदते हैं और उन्हें वापस प्लेटफॉर्म पर खींच लेते हैं।
पति चलती ट्रेन से कूदा
महिला और उसके दो बच्चे अपने परिवार के साथ दिल्ली जाने के लिए विक्रमशिला एक्सप्रेस पकड़ने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे। ट्रेन में चढ़ते समय वे तीनों ट्रैक पर जा गिरे। ट्रेन रवाना होने लगी और लोगों को इस बात का एहसास नहीं था कि कोई ट्रैक में फंस गया है। जैसे ही यात्रियों ने देखा, अधिकारियों से ट्रेन को रोकने के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया, परंतु तबतक ट्रेन गुजर चुकी थी। इस मामले में अधिकारियों ने कहा कि महिला का पति ट्रेन में चढ़ते समय अपने परिवार से अलग हो गया था, वह चलती ट्रेन से नीचे कूद गया और वापस प्लेटफॉर्म पर आया।