Ramgarh, Jharkhand election latest Hindi news: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव का मतदान सोमवार को है। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। इस उपचुनाव के मैदान में 18 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दो मार्च को काउंटिंग की जायेगी।
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के मतदान के लिए दो हजार से अधिक मतदानकर्मी लगाये गये हैं। इनमें 2025 मतदान कर्मी, 69 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 63 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गयी है। रामगढ़ जिले के चार प्रखंड के कुल 233 भवनों में 405 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। रामगढ़ प्रखंड में 118, दुलमी प्रखंड में 64, चितरपुर प्रखंड में 70 एवं गोला प्रखंड में 153 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। वहीं, 55 सेक्टर व 10 क्लस्टर बनाये गये हैं।
आधे से अधिक मतदान केंद्र अति संवेदनशील
कुल मतदान केन्द्रों में से आधे से अधिक मतदान केन्द्र अति संवेदनशील हैं। बेहतर तरीके से चुनाव सम्पन्न हो जाये, इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 405 मतदान केन्द्रों में 244 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील, 114 संवेदनशील व 47 सामान्य मतदान केन्द्र हैं। सोमवार को मतदान के बाद मतपेटियों को रामगढ़ कॉलेज में बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जायेगा। मतगणना दो मार्च को रामगढ़ महाविद्यालय में बनाये गये मतगणना हॉल में होगी।
चुनाव मैदान में हैं 18 प्रत्याशी
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 18 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। प्रत्याशी बजरंग महतो को हाथ छाप, सुनीता चौधरी को केला छाप, युगन कुमार को कंप्यूटर छाप, संतोष कुमार महतो को फलों से युक्त टोकरी छाप, अजीत कुमार को हरी मिर्च छाप, इमाम शफी को बैट्री टॉर्च छाप, कामदेव महतो को पानी का जहाज छाप, तुलेश्वर पासवान को गन्ना किसान छाप, धनंजय कुमार पुटूस को मोबाइल फोन चार्जर छाप, पांडव कुमार महतो को सेब छाप, प्रदीप कुमार को हेलिकॉप्टर छाप, प्रत्याशी फारुक अंसारी को फुटबॉल छाप, मनोज कुमार बेदिया को ऑटो-रिक्शा छाप, महिपाल महतो को भिंडी छाप, रंजीत महतो को चारपाई छाप, रामावतार महतो को बाल्टी छाप, सहदेव कुमार को भाला फेंक छाप तथा सुलेंद्र महतो को माचिस की डिब्बी छाप मिला है।
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू
रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को वोटिंग होनी है। रामगढ़ जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश जारी कर दिया है। रामगढ़ में उपस्थित विभिन्न दलों के ऐसे कार्यकर्ताओं को बाहर चले जाने को कहा गया है, जो दूसरे जिलों से आये हैं और यहां के वोटर नहीं हैं। पांच या इससे अधिक व्यक्ति एक साथ कहीं भी जमा नहीं होंगे।
शादी, बारात पार्टी, शव यात्रा, अस्पताल ले जा रहे व्यक्तियों, स्कूल, कालेज रहे स्टूडेंट्स पर लागू नहीं होगा
हालांकि, रामगढ़ एसडीओ ने जारी आदेश में यह भी कहा है कि यह आदेश 27 फरवरी को शादी, बारात पार्टी, शव यात्रा, अस्पताल ले जा रहे व्यक्तियों, स्कूल, महाविद्यालय जा रहे स्टूडेंट्स पर लागू नहीं होगा।एसडीओ के मुताबिक अब रामगढ़ में चुनाव होने तक किसी भी राजनीतिक दल द्वारा सभा, जुलूस, धरना या प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। 25 फरवरी की शाम 5 बजे से जिले में ड्राइ डे लागू है, जो 27 फरवरी की शाम 5 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान कोई भी व्यक्ति लाइसेंसी हथियार, तीर-धनुष, लाठी, भाला और अन्य कोई घातक हथियार लेकर नहीं घूमेगा।