Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बिहार में बोले अमित शाह ; पलटू राम ने प्रधानमंत्री बनने के लिए बिहार की जनता को धोखा दिया 

बिहार में बोले अमित शाह ; पलटू राम ने प्रधानमंत्री बनने के लिए बिहार की जनता को धोखा दिया 

Share this:

National news, Bihar news, Muzaffarpur Kisan rally, Amit Shah, Patna news  : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में किसान रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि पलटू राम (नीतीश कुमार) ने प्रधानमंत्री बनने के लिए बिहार की जनता को धोखा दिया। मुजफ्फरपुर में जनता ने जब भी आशीर्वाद दिया, इस पलटू राम ने जनादेश का अपमान किया। उन्होंने कहा कि आज की यह रैली नहीं, रैला है। छठी मैया बिहार को ‘पलटू राम’ से मुक्त करें।

नीतीश कुमार शर्म करो

अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार शर्म करो। जिस लालू की खिलाफत कर राजनीति की और जीत दर्ज की, आज उसी के साथ गलबहियां कर रहे हैं। ये परिवार की दुकान चलानेवाले लोग हैं। एक को प्रधानमंत्री, तो दूसरे को मुख्यमंत्री बनना है। उन्होंने पहले ही कहा था कि तेल और पानी एक साथ नहीं रहते। नीतीश कुमार आगे-आगे देखिए लालू यादव आपके साथ क्या करते हैं। अब इनके पास कोई रास्ता नहीं बचा है। अमित शाह ने कहा, ‘सबसे पहले मैं बिहार की जनता को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देता हूं। छठ मैया से प्रार्थना करता हूं, आनेवाले समय में बिहार अपराध और पलटू राम से मुक्त हो।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि नौ साल में आतंकवाद से निपटने का काम किया है। कश्मीर हमारा है या नहीं। धारा 370 हटानी चाहिए या नहीं। मोदी के नेतृत्व में चंद्रमा पर तिरंगा फहराने का काम किया।

महिला सशक्तीकरण का परिचय दिया

शाह ने कहा, ‘महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर महिला सशक्तीकरण का परिचय दिया। मैं बिहार की सभी जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं। आपने 2014 में जीत दिलायी, 2019 में 39 सीट दिलायी। अबकी बार 2024 में आप बची हुई एक सीट की कसर भी पूरी कर दीजिए। इस बार 40 की 40 सीट हमें दे दीजिए।’ अमित शाह ने कहा कि मोदी ने देश के 60 करोड़ गरीबों को आगे आने का रास्ता दिया है। लालू यादव इंडिया अलायंस का मुख्यमंत्री कौन होग, इसकी घोषणा करेंगे? क्या वह अति पिछड़ा को मौका देंगे। इन लोगों ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है। पूरा बिहार गैंगस्टर का अड्डा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी ने कल एलान किया कि पांच साल तक गरीबों को और सहयोग दिया जायेगा। 26 हजार गरीबों को घर दिया।

लालू, नीतीश व कांग्रेस राम जन्म भूमि को लटकाते रहे

शाह ने कहा कि मुजफ्फरपुर वालों अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं। ये लालू, नीतीश और कांग्रेस राम जन्म भूमि को लटकाते रहे। मोदी ने भूमि पूजन किया और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनेवाली है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा है। मुजफ्फरपुर वालों आप भी शामिल होइए। साथ ही, कहा कि केन्द्र सरकार ने बिहार को नौ साल में छह लाख करोड़ रुपये विकास के लिए दिये। बिहार में दो वंदे भारत ट्रेन। गया के हवाई अड्डे का आधुनिकीकरण करने का काम किया है।

Share this: